नल जल येाजना वाले ग्रामों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल से जल प्रदाय करने के प्रस्ताव को यहां संपन्न हुई जिला जल स्वच्छता मिशन की बैठक में अनुमोदित कर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन, उदयपुरिया, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री आर.एल. खरे, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन श्री एन.पी. बाथम, अनुविभागीय अधिकारी वन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री श्रीवास्वत, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री हीरेन्द्र सिंह कुशवाह उपस्थित थे।
बैठक में विकासखंडवार दतिया के 19 गांवों के 964.33 लाख रूपये के, भाण्डेर के 30 गांवों के 895.69 लाख रूपये के एवं सेवढ़ा के 51 गांवों के 1322.04 लाख रूपये का कुल 100 गांवों का 3182.08 लाख रूपये के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
इसके अतिरिक्त माता रतनगढ़ में सुदृढ़ पेयजल व्यवस्था हेतु 140.83 लाख रूपये के प्राक्कंलन के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया गया। इसमें नवीन स्त्रोत मय पंप स्थापना एवं विद्युत डी.पी. 3 नग, 6000 मीटर पाइप लाइन विछाने, एक नग सम्पबैल निर्माण तथा टेप कनेक्शन 20 टोंटी मय प्लेटफार्म 50 नग जैसे कार्य प्रस्तावित हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत मेला समिति से पांच प्रतिशत राशि जमा की जाएगी।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय ने उपर्युक्त प्रस्तावों की जानकारी देते हुए बताया कि नल जल योजना के निर्माण हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य वाले ग्रामों को योजना की लागत का पंाच प्रतिशत अंशदान और सामान्य जाति बाहुल्य वाले ग्रामों केा दस प्रतिशत अंशदान जनभागीदारी के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय को जमा कराना होता है। योजना निर्माण के लिए ग्राम पंचायत की सहमति पर ही एजेंसी निर्धारित होगी।
बैठक में विकासखंडवार दतिया के 19 गांवों के 964.33 लाख रूपये के, भाण्डेर के 30 गांवों के 895.69 लाख रूपये के एवं सेवढ़ा के 51 गांवों के 1322.04 लाख रूपये का कुल 100 गांवों का 3182.08 लाख रूपये के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
इसके अतिरिक्त माता रतनगढ़ में सुदृढ़ पेयजल व्यवस्था हेतु 140.83 लाख रूपये के प्राक्कंलन के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया गया। इसमें नवीन स्त्रोत मय पंप स्थापना एवं विद्युत डी.पी. 3 नग, 6000 मीटर पाइप लाइन विछाने, एक नग सम्पबैल निर्माण तथा टेप कनेक्शन 20 टोंटी मय प्लेटफार्म 50 नग जैसे कार्य प्रस्तावित हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत मेला समिति से पांच प्रतिशत राशि जमा की जाएगी।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय ने उपर्युक्त प्रस्तावों की जानकारी देते हुए बताया कि नल जल योजना के निर्माण हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य वाले ग्रामों को योजना की लागत का पंाच प्रतिशत अंशदान और सामान्य जाति बाहुल्य वाले ग्रामों केा दस प्रतिशत अंशदान जनभागीदारी के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय को जमा कराना होता है। योजना निर्माण के लिए ग्राम पंचायत की सहमति पर ही एजेंसी निर्धारित होगी।
Post a Comment