कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा मुख्यमंत्री की अनुशंसा से स्वेच्छानुदान मद के जरिए जिले के दस हितग्राहीयों को उपचार हेतु दो लाख 45 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें उमरबन के अकरम पिता नियाज खान के 20 हजार रूपए, धार के चिटनीस चौक के विजय पिता गजानंद बिरथरे, ग्राम तोरनोद के दुलेसिंह पिता शंकर, ग्राम भीलखेड़ा के संतोष पिता जगन्नाथ जिराती, ग्राम बेगन्दा के सुभाष सिंह सोलंकी, पीथमपुर तहसील के राम पिता मंगु महाजन, ग्राम खण्डवा के महेश पिता रामचन्द्र कामदार, मनावर तहसील के ग्राम खेरवा के कैलाश पिता थावरिया भावेल, सरदारपुर तहसील के ग्राम मारोल के नैतिक शर्मा तथा कुक्षी तहसील के ग्राम चिपटारा के मंशाराम पिता रणछोड़ जामोद के क्रमश: 25-25 हजार रूपए शामिल हैं।
Post a Comment