नोएडा। नोएडा में श्वेता नाम की एक महिला को
ऑनलाइन पिज्जा मंगाना भारी पड़ गया।



उन्होंने जिस नंबर से फोन कर पिज्जा मंगवाया था, उसी
नंबर के जरिए उनके अकाउंट से फर्जीवाड़ा कर
एक लाख रुपए निकाल लिए गए। श्वेता ने आरोप
लगाया कि उन्होंने ऑनलाइन फूड सर्विस देने
वाली कंपनी जोमेटो के कस्टमर केयर नंबर पर
फोन कर पिज्जा बुक कराया और इसका पैसा भी
चुका दिया। इसके तुरंत बाद उनके यूपीआई खाते
से 1 लाख रुपये निकाल लिए गए। श्वेता ने आरोप
लगाया कि जिस यूपीआई खाते से फर्जीवाड़े के
जरिए पैसा निकाला गया, वो उन्होंने जोमेटो के एप
से लिंक करके रखा था।


Post a Comment

أحدث أقدم