राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत मौसम की मार से जूझ रहा है। बारिश के चलते ठंड के तेवर और तीखे हो गए हैं। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है। सूर्यदेव ने भी बादलों और कोहरे की चादर ओढ़ रखी है। लोग धूप के लिए तरस गए हैं। अन्नदाता किसान अपनी फसलों को लेकर भी काफी चिंतित है।


ट्रेनें समय पर नहीं चल रही हैं, हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस स्थिति का असर लोगों की जिंदगी पर भी हो रहा है। कोई बर्फबारी के कारण सड़क बंद होने से फंसा हुआ है तो किसी को लंबे समय से ट्रेन के आने का इंतजार है।

Post a Comment

أحدث أقدم