जिला प्रशासन एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तर पर 6 मार्च तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में 5वीं से स्नात्तकोत्तर एवं आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, मैकेनिकल) योग्यताधारी 18 से 40 वर्ष तक के युवा बेरोजगार शामिल हो सकते हैं। जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे.रा.ग्रा.आ. मिशन द्वारा बताया गया कि 5 मार्च को विकासखण्ड रामपुर बघेलान में तथा 6 मार्च को विकासखण्ड सोहावल के जनपद पंचायत सभागार मे प्रातः 10.30 बजे से सायं 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
إرسال تعليق