स्वयं सेवी संस्था, रफी एहमद किदवई एजुकेशन सोसायटी द्वारा म.प्र. विज्ञान एवं प्रौघोगिकी परिषद (M.P. COST) के सहयोग से तीन दिवसीय विज्ञान पर अधारित प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया जिसमें वेस्ट पेपर से खिलौने, घर के डेकोरेशन की वस्तुए बनाना, Craft Cuting and Origami के कई आईटम बनाना बच्चों को सिखाया गया। इन कार्यक्रमों में 5 विभिन्न शालाओं के 116 छात्र-छात्राओं ने तथा 2 मदरसों के 78 बच्चों ने भाग लिया।

इन कार्यक्रमों में माडल हा.से. स्कूल के प्रार्चाय का बहुत सहयोग रहा यह कार्यक्रम इसी शाला में किया गया। विज्ञान पर आधारित प्रश्र मंच में सही जवाब देने वाले बच्चों को प्रार्चाय एवं डा. गोरी शंकर शर्मा द्वारा पुरूस्कार वितरित किये गये।
संस्था अध्यक्ष डा. एस. आर. अली ने कहा कि में बहुत  अभारी हूँ।
(M.P. COST) एवं उसके मंत्री माननीय श्री पी.पी.शर्मा जी का जिन्होने शा. शालाओं के बच्चों के साथ मदरसों के बच्चों के हित में कदम उठाकर डेकोरेशन के आइटम बनाने के प्रशिक्षण हेतु इस संस्था को आदेशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post