1. भोपाल-हुजूर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 84 के जोन 19 में आने वाले सुमित्रा परिसर के पास की  40 झुग्गी मे लगी आग।आग लगने की सूचना मिलते ही मोके पर पहुचे वार्ड क्रमांक 81 के पार्षद पवन बोराना,थाना कोलार टीआई सुनील शर्मा,सबइंस्पेक्टर एबी मर्सकोले,एएसआई जसवंत सिंह,प्रीतम सिंह ने पहुँच के आग बुझाने का कार्य किया।


    15 से 16 झुग्गियों मे लगी आग नगर निगम कि 8 से 10 दमकल भी मौके पर पहुंची।कोलार के 80 फ़ीट रोड पर है जुग्गी।80 फ़ीट बांसखेड़ी पर है जुग्गी।कोई भी जान हानि नही।दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू।आग लगने के कारणों का नही चला पता।

Post a Comment

أحدث أقدم