Saamana न्यूज़ नेटवर्क
 17-09-2018
विजयनगर  (इन्दौर ) मे स्कूल से निकलकर  घर की राह भटका 03 साल का बालक, डायल 100 एफ़आरवी ने परिजनों  से मिलाया
दिनांक 17-09-2018 को दोपहर 12:30 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला इन्दौर थाना विजयनगर क्षेत्र मे एक 03 साल का बच्चा मिला  है, अपने घर का रास्ता भटक गया है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना विजयनगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर को सूचित करते हुये डायल 100-वाहन (एफ.आर.व्ही.) भेजा गया जिनके व्दारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण मे लिया तथा बच्चे  के माता पिता की तलाश शुरू की । प्राप्त जानकारी अनुसार वीरबहादुर सिंह निवासी आदर्श नगर जिनका 03 वर्षीय बालक नमन, सोलंकी नगर स्थित बाबा पब्लिक स्कूल मे कक्षा नर्सरी का छात्र है जो की स्कूल से निकलकर  घर का रास्ता भूल गया और पार्क के पास रो रहा था । जिसकी सूचना पर डायल 100-वाहन एफ.आर.व्ही. पुलिस स्टाफ व्दारा मौके पर पहुँचकर बच्चे  को अपने साथ लेकर परिजनों की तलाश शुरू की , बच्चे को स्कूल ले जाकर  परिजनो को बुलाया गया तथा स्कूल स्टाफ को भी हिदायत दी गयी की बच्चो की निगरानी करे तथा परिजनों के आने पर ही बच्चों को बाहर निकलने दे । एफ़आरवी स्टाफ ने बच्चे  को सकुशल उसके माता पिता  के सुपुर्द किया गया । डायल 100 स्टाफ की तत्परता तथा प्रयासों के कारण मासूम नमन अपने परिजनों के पास सुरक्षित पहुँच पाया ।

Post a Comment

أحدث أقدم