नई दिल्ली (ईएमएस)। नेशनल
एंटी प्रॉफिटियरिंग अरथॉरिटी
(एनएए) ने योग गुरु बाबा रामदेव
कीकंपनी पतंजलि को बड़ा झटका
देते हुए 75 करोड़ का जुर्माना
लगाया है।

दरअसल, जीएसटी
कमहोने के बाद भी उसका लाभ
ग्राहकों तक न पहुंचाने और सामान
कारेट ज्यादा लेने के लिए पतंजलि
आयुर्वेद लिमिटेड पर 75.08
करोड़रुपए काजुर्माना लगाया
गया है। एनएए ने कहा है कि
वाशिंग पाउडर पर जीएसटी में
कटौती के बावजूद पतंजलि ने
उसके रेट बढ़ा दिए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post