Saamana News Network
भोपाल।नि:शुल्क कृत्रिम हाथ शिविर 4 अगस्त 2019 को भोपाल में रोटरी भवन, होटल पलाश के पास,बाण गंगा चोराहा, भोपाल में होने जा रहा है। यह हाथ लगाने एवं निकालने में अत्यंत सहज और मजबूत टिकाऊ एवं बहुउपयोगी है इसमें 10 से 12 किलो का वजन उठाया जा सकता है।
इसकी तीन उंगलियां स्थाई है जबकि दो उंगलियां हिलाई जा सकती हैं इसको लगाकर साइकिल और मोटरसाइकिल भी चलाई जा सकती है इसका वजन मात्र 400 ग्राम है अगर आपको अथवा किसी ऐसे व्यक्ति को मुझे आप जानते हो इस कृत्रिम हाथ की आवश्यकता है उसका विवरण नाम पता मोबाइल नंबर तथा फोटो व्हाट्सएप कर जिसमें हाथ कटा हुआ स्पष्ट दिख रहा है तुरंत संपर्क करें
*आवश्यक सूचना इस हाथ को लगाने के लिए कोहनी के नीचे मूल हाथ का कम से कम 4 से 5 इंच का हिस्सा होना जरूरी है।*
भोपाल।नि:शुल्क कृत्रिम हाथ शिविर 4 अगस्त 2019 को भोपाल में रोटरी भवन, होटल पलाश के पास,बाण गंगा चोराहा, भोपाल में होने जा रहा है। यह हाथ लगाने एवं निकालने में अत्यंत सहज और मजबूत टिकाऊ एवं बहुउपयोगी है इसमें 10 से 12 किलो का वजन उठाया जा सकता है।
इसकी तीन उंगलियां स्थाई है जबकि दो उंगलियां हिलाई जा सकती हैं इसको लगाकर साइकिल और मोटरसाइकिल भी चलाई जा सकती है इसका वजन मात्र 400 ग्राम है अगर आपको अथवा किसी ऐसे व्यक्ति को मुझे आप जानते हो इस कृत्रिम हाथ की आवश्यकता है उसका विवरण नाम पता मोबाइल नंबर तथा फोटो व्हाट्सएप कर जिसमें हाथ कटा हुआ स्पष्ट दिख रहा है तुरंत संपर्क करें
*आवश्यक सूचना इस हाथ को लगाने के लिए कोहनी के नीचे मूल हाथ का कम से कम 4 से 5 इंच का हिस्सा होना जरूरी है।*
Post a Comment