पुणे: जहां विराट कोहली की आरसीबी टीम लगातार संघर्ष कर रही है, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की किस्मत भरपूर साथ दे रही है और आईपीएल-10 की पॉइंट टेबल में वह दूसरे स्थान पर है. पिछले मैच में तो गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने बेहद शानदार खेल दिखाते हुए आरसीबी को 49 रनों पर ही समेट दिया था. सात मैचों में 10 अंक हासिल कर चुकी केकेआर के कप्तान गंभीर को इससे अब एक डर भी सताने लगा है. उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ उसके होमग्राउंड पर बुधवार को रात 8 बजे से होने जा रहे मैच से पहले इसे लेकर थोड़ी चिंता जाहिर की है और सजग भी नजर आए...
टीम की जीत और टूर्नामेंट में बेहतर स्थिति से उत्साहित गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल-10 के पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद मिली लय को बरकरार रखना उनकी टीम के लिए कड़ी चुनौती है. उनके अनुसार इस तरह की सफलता के बाद टीम के रास्ते से भटकने का भी खतरा रहता है. गंभीर यह अच्छी तरह जानते हैं कि लगातार जीत हासिल करने से मुश्किल जीत के क्रम को बनाए रखना होता है.
गंभीर ने कहा,  'लय हासिल करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी मुश्किल होता है उसे बनाए रखना.' हर स्थिति को लेकर बेहद सजग नजर आ रहे गंभीर ने कहा, 'हमने एक माहौल बना दिया है कि कैसे खेलना चाहिए, लेकिन अब हमारे सामने बड़ी चुनौती यह है कि हम इसे अब किस तरह से बनाए रखते हैं. यह एक अलग बात है जो पूरी तरह से हम पर निर्भर है.'
गंभीर ने स्तर को बनाए रखने की वकालत करते हुए कहा कि अब उनकी टीम से लोग और बेहतर की उम्मीद करेंगे और उनकी टीम को इस खरा उतरना होगा. यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि इसके प्रति उन्हें खुद भी सतर्क रहना होगा.
उन्होंने कहा, 'हमने एक स्तर तय कर दिया है. अब हमें इसे बरकरार रखने की जरूरत है. एक मैच में ऐसा करना आसान होता है, लेकिन इसके बाद लोगों को आपसे काफी उम्मीदें हो जाती हैं. मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ियों को यह बात पता है और यही मैं टीम से और खुद से करता हूं. इसकी शुरुआत मुझसे होनी चाहिए.'
किंग खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लंबे समय से कप्तानी कर रहे गंभीर की नजरें प्लेऑफ पर हैं और वह दूसरे दौर के प्रदर्शन के बारे में अभी से सोचने लगे हैं.

उन्होंने कहा, 'पहले दौर में हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अहम बात ये है कि हम दूसरे दौर में कैसा खेलते हैं. प्लेऑफ में जाने से पहले हमारे पास सात मैच हैं. इसलिए हमारे लिए यह दौर भी अहम है.'साभार nd tv 

Post a Comment

Previous Post Next Post