चेहरे पर जब बाल होते हैं तो वो अच्छे नहीं लगते। एक तो चेहरे पर बाल जब रहते हैं तो उससे चेहरे की आधी रंगत ही उड़ जाती है। रंग साफ दिखने की जगह डार्क दिखता है। साथ ही चेहरा भी सुंदर नहीं दिखता। ऐसा नहीं है कि चेहरे पर बाल होते हैं तो चेहरा बुरा दिखता है। बात केवल इतनी सी है कि जब चेहरे पर बाल नहीं होते तो चेहरा साफ, गोरा और सुंदर दिखता है। अगर आप पार्लर जाने की मेहनत से बचने के लिए चेहरे के बाल नहीं हटाते हैं तो इन तरीकों से घर पर ही चेहरे के बाल हटाएं। इस तरीके के बारे में इस वीडियो में विस्तार से जानकारी दी गई है।
चेहरे के बाल दिखने में बहुत बुरे लगते हैं। और अगर आपको कहीं जाना हो और आप पार्लर न जा पाये तो यहां दिये उपायों की मदद से आप घरेलू उपायों की मदद से इनसे छुटकारा पा सकते हैं। जेलाटीन पील ऑफ मास्क- इसके लिए 1 चम्मच जेलाटीन, 2-3 चम्मच दूध, 2-3 बूंद नींबू का रस, इन सबको मिलाकर 15-20 सेंकड माइक्रोवेव करें। इसे तुरंत अपने चेहरे पर बाल वाली जगह पर लगाकर वैक्स की तरह खीचें। साथ ही खुबानी और शहद का स्क्रब- आधा कप खुबानी लेकर उसे मिक्सी में पीस लें फिर इसमें 1 चम्मच शहद डालकर मिला लें। फिर इसे 15-20 मिनट के लिए स्क्रब करें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिन नियमित रूप से लगाने से आपको महसूस होगा कि आपके चेहरे के बाल साफ होने लगेंगे।
Post a Comment