इंदौर। पुलिस वालों की गुंडागर्दी शहर में खुलेआम चल रही है। दो अलग-अलग मामलों में पत्रकार और पब्लिक पर पुलिस टूट पड़ी। जमकर मारपीट की गई। पहला मामला विजय नगर थाने पर कवरेज करने गए Ind 24 न्यूज़ चैनल के पत्रकार भरत पाटील के साथ पुलिस कर्मी हरीशंकर गुर्जर ने मारपीट की। वही दूसरा मामला राजेंद्र ब्रिज पर दादागिरी करते हुए पुलिस वालों ने आम जनता के साथ मारपीट की।
ग़ौरतलब है कि विजयनगर थाने के स्टाफ के बेलगाम होने की कई घटनाएं पहले भी सामने आती रही है। ख़ुफ़िया वालों पर भी आए दिन वसूली के आरोप लगते रहे है। लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है।
स्टाफ तभी बेलगाम होता है जब उनका प्रभारी उन्हें बढ़ावा देता है।
Sabahr india21
Post a Comment