भोपाल : गुरूवार, मार्च 2, 2017, 19:00 IST 
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के रेस्क्यू सेंटर में आज 26 साल के अतिवृद्ध सिंह 'जॉनी' की मृत्यु हो गई। वह पिछले 3 दिन से अस्वस्थ था। जॉनी को अक्टूबर, 2006 में 16 वर्ष की उम्र में कोरबा के राजमहल सर्कस से लाया गया था।प्राथमिक पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के अनुसार उसकी मृत्यु वृद्धावस्था के कारण आंतरिक अंगों के काम न करने से हुई है।
सुनीता दुबे

Post a Comment

Previous Post Next Post