एयर इंडिया ने तत्काल प्रतिबंध पर कार्रवाई करते हुये उनका आज का पुणे वापस जाने का टिकट रद्द कर दिया है...

नयी दिल्ली।  एयर इंडिया के एक कर्मचारी काे चप्पल से पीटने वाले शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड को विमान सेवा कंपनियों ने प्रतिबंधित कर दिया है और एयर इंडिया ने तत्काल प्रतिबंध पर कार्रवाई करते हुये उनका आज का पुणे वापस जाने का टिकट रद्द कर दिया है।
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने  गायकवाड का टिकट रद्द किये जाने की पुष्टि की है। वह गुरुवार की सुबह एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली आये थे। उनके पास बिजनेस क्लास का ओपन टिकट था। लेकिन उन्होंने उड़ान संख्या एआई 852 में टिकट बुक कराया था जिसमें सभी सीटें इकोनॉमी क्लास की होती हैं।
साभार देश बन्धु

Post a Comment

Previous Post Next Post